त्यौहारों के मद्देनजर गोरखपुर और लखनऊ मंडल के रेलवे स्टेशनों सहित विभिन्न स्टेशनों से होकर 156 विशेष रेलगाड़ियां चलाई जा रही हैं। यह रेल गाड़ियां कुल 1 हजार 171 फेरों में चलेंगी। इन ट्रेनों के माध्यम से आगामी त्योहारों पर आने जाने-वाले यात्रियों को सुगम यात्रा में मदद मिलेगी। वहीं आगामी दिनों में संभावित कोहरे को देखते हुए रेलवे ने सहारनपुर से गुजरने वाली 16 ट्रेनों को तीन महीने के लिए बंद करने का फैसला लिया है। इस दौरान सहारनपुर से होकर गुजरने वाली जनसेवा एक्सप्रेस, अकालतख्त एक्सप्रेस, दुर्गियाना, बरौनी, टाटानगर, ऋषिकेश, डिब्रुगढ़, लालकुआं एक्सप्रेस समेत 16 ट्रेनें नहीं चलेंगी
Site Admin | सितम्बर 30, 2024 8:37 अपराह्न
त्यौहारों के मद्देनजर गोरखपुर और लखनऊ मंडल के रेलवे स्टेशनों सहित विभिन्न स्टेशनों से होकर 156 विशेष रेलगाड़ियां चलाई जा रही हैं
