मौजूदा त्यौहारी सीजन में संचालित की गई रेलगाडियों से अभी तक डेढ करोड से अधिक यात्री सफर कर चुके हैं। रेल मंत्रालय ने एक बयान में कहा है कि इस सीजन के अंत तक यह आंकडा ढाई करोड से पार होने की उम्मीद है। बिहार और उत्तर प्रदेश में 30 प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर भीड प्रबंधन के बडे क्षेत्र बनाये गये हैं।
मंत्रालय ने कहा है कि हाल ही के वर्षों में रेल के बुनियादी ढांचे में महत्वपूर्ण निवेश हुआ है जिससे उल्लेखनीय प्रगति हुई है। पहले, कुछ ही विशेष रेलगाडियों का संचालन होता था जो अब रिकार्ड संख्या तक पहुंच गया है। रेल पटरियों के बिछाने में भी महत्वपूर्ण वृद्धि हुई है। लगभग एक दशक पहले प्रति वर्ष चार सौ से छह सौ किलोमीटर पटरियां बिछाई जाती थीं जो अब चार हजार किलोमीटर प्रति वर्ष हो गयी है।
बयान में कहा गया है कि रेल कर्मचारी त्यौहारी सीजन में प्रत्येक व्यक्ति को सुरक्षित उसके घर पहुंचाने के लिए 24 घंटे यात्रियों की सहायता कर रहे हैं। रेल विभाग ने छठ पूजा के दौरान तगडे इंतजाम किये हैं। बिहार में रेलवे स्टेशनों पर भीड को संभालने के लिए विशेष क्षेत्र बनाये गये हैं। अतिरिक्त टिकट काउंटर लगाये गये हैं तथा सी सी टीवी से निगरानी की जा रही है।
पटना रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष स्थान तय किया गया है।