भारतीय रेलवे त्योहार के सीजन में रेल यात्रियों की सुविधा के लिए देशभर में स्पेशल ट्रेनें चला रहा है। हर साल रेलवे लाखों यात्रियों की यात्रा को सुविधाजनक बनाने के लिए त्योहार के सीजन में स्पेशल ट्रेनें चलाता है। पिछले सालों के मुकाबले इस बार 2 हजार 800 स्पेशल ट्रेनों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। पिछले साल इस सीजन में करीब साढ़े चार हजार स्पेशल ट्रेनें चलाई गई थीं।
आकाशवाणी समाचार से बातचीत करते हुए दिल्ली मंडल रेल प्रबंधक सुखविंदर सिंह ने बताया कि त्योहार को देखते हुए यात्रियों के लिए ट्रेनों में अनारक्षित डिब्बों की संख्या बढ़ा दी गई है। उन्होंने यह भी बताया कि पिछले साल के मुकाबले इस बार 123 अतिरिक्त नियमित ट्रेनें चलाई जा रही हैं।