मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 22, 2024 6:36 अपराह्न

printer

त्योहारों में स्थानीय उत्पाद खरीदें प्रदेशवासी- मुख्यमंत्री धामी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेशवासियों से त्योहारों में स्थानीय उत्पादों की खरीद करने का आह्वान किया है। देहरादून में आयोजित एक बैठक में उन्होंने कहा कि इससे न केवल स्थानीय उद्यमियों और कारीगरों को समर्थन मिलेगा, बल्कि “वोकल फॉर लोकल“ और “आत्मनिर्भर भारत“ जैसे अभियानों को भी बल मिलेगा।

 

मुख्यमंत्री ने त्योहारों के दृष्टिगत राज्य के स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से स्थानीय उत्पादों की बिक्री की समुचित व्यवस्थां सुनिश्चित करने के भी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। श्री धामी ने मिलावटखोरी से बचाव के लिए सघन चैंकिंग अभियान चलाते हुए खाद्य पदार्थों की नियमित सैंपलिंग करने की बात भी कही। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि त्योहारी सीजन के मद्देनजर यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ रखा जाए, ताकि लोगों को आवाजाही में अनावश्यक परेशानियों का सामना न करना पड़े।