रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि होली और गर्मी की छुट्टियों के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए पिछले साल 13 हजार 523 विशेष ट्रेनें चलाई गईं। लोकसभा में श्री वैष्णव ने कहा कि दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ के दौरान होने वाली भीड़ को देखते हुए पिछले साल 1 अक्टूबर से 30 नवंबर तक विशेष ट्रेनों के करीब 8000 फेरे चलाए गए और करीब 1.8 करोड़ यात्रियों ने यात्रा की। उन्होंने बताया कि महाकुंभ के दौरान रेलवे ने 17 हजार से अधिक ट्रेनें चलाईं, जिनसे करीब 4.24 करोड़ यात्रियों ने यात्रा की।
Site Admin | मार्च 12, 2025 1:29 अपराह्न
त्योहारों और गर्मी की छुट्टियों के दौरान अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए पिछले साल कई विशेष ट्रेनें चलाई गईं
