केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा की अध्यक्षता में 100 दिवसीय टी.बी. उन्मूलन अभियान के संबंध में एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वर्चुअल रूप से भाग लिया। मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य के आठ जिलों में इस अभियान की शुरुआत हो चुकी है और 23 हजार 800 टीबी मरीजों को निक्षय मित्रों द्वारा गोद लिया गया है। इसके साथ ही, टीबी के खिलाफ जारी अभियान को और प्रभावी बनाने के लिए राज्य सरकार द्वारा मोबाइल एक्स-रे मशीनों और निःक्षय वाहनों की तैनाती की गई है।
Site Admin | दिसम्बर 22, 2024 1:56 अपराह्न
उत्तराखंड में सौ दिवसीय टीबी उन्मूलन अभियान के तहत अब तक तेईस हजार आठ सौ तपेदिक रोगियों को निःक्षय मित्रों ने गोद लिया
