दिसम्बर 3, 2024 2:45 अपराह्न

printer

त्तराखंड में प्रस्तावित राष्ट्रीय खेल की तिथियों पर भारतीय ओलंपिक संघ ने मुहर लगाई

उत्तराखंड में प्रस्तावित 38वें राष्ट्रीय खेलों की तिथियों पर भारतीय ओलंपिक संघ ने अपनी मुहर लगा दी है। राष्ट्रीय खेल पूर्व में निर्धारित तिथि 28 जनवरी से 14 फरवरी 2025 के बीच ही आयोजित किये जांएगे। संघ के इस फैसले पर प्रदेश की खेल मंत्री रेखा आर्या ने खुशी ज़ाहिर की है।

 

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड पहले से ही इन तिथियों के अनुसार अपनी तैयारी कर रहा था। उन्होंने कहा कि सरकार अपनी तैयारियों को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त हैं और ये आयोजन अनेक मायनों में ऐतिहासिक सिद्ध होने वाला है।