राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिलाधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों के साथ आगामी नगरीय निकाय चुनाव 2024-25 की तैयारियों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने चुनाव प्रक्रिया निष्पक्ष और शांतिपूर्ण बनाने पर विशेष जोर दिया।
आयुक्त ने बताया कि सभी जिलों में बैलेट पेपर पहुंचा दिए गए हैं। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को मतदान केंद्रों पर सभी जरूरी सुविधाओं और सुरक्षा के इंतजाम सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
श्री कुमार ने बताया कि पोलिंग पार्टियों और वाहनों की व्यवस्था के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं। संवेदनशील और अति-संवेदनशील मतदान केंद्रों पर अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात रहेगा।
समीक्षा के दौरान मतदान समाप्ति के बाद पोलिंग पार्टियों के सुरक्षित घर वापसी के लिए यातायात सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए गए।