छत्तीसगढ़ के बिलासपुर सांसद तोखन साहू केंद्रीय शहरी विकास और आवास राज्यमंत्री बनने के बाद कल सोमवार को पहली बार बिलासपुर पहुंचेंगे। श्री साहू बिलासपुर में आयोजित होने वाली आभार रैली में शामिल होंगे। आभार रैली के दौरान रेलवे स्टेशन से नेहरू चौक सहित कई स्थानों पर केंद्रीय राज्यमंत्री का स्वागत किया जाएगा। श्री साहू श्रीराम मंदिर तिलक नगर में अभिनंदन समारोह में भी शामिल होंगे, जहां भाजपा और कई सामाजिक संगठनों द्वारा उनका सम्मान किया जाएगा।
Site Admin | जून 16, 2024 8:09 अपराह्न
तोखन साहू केंद्रीय शहरी विकास और आवास राज्यमंत्री बनने के बाद कल बिलासपुर पहुंचेंगे
