नवम्बर 24, 2025 9:58 अपराह्न

printer

बधिर ओलंपिक निशानेबाजी प्रतियोगिता में प्रांजलि प्रशांत धूमल ने महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता

 

तोक्यो में बधिर ओलंपिक निशानेबाजी प्रतियोगिता में भारत की प्रांजलि प्रशांत धूमल ने महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता। प्रतियोगिता का यह उनका तीसरा पदक है।

 

इससे पहले उन्होंने अभिनव देशवाल के साथ मिकस्‍ड पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण और महिला एयर पिस्टल में रजत पदक जीता था। भारतीय निशानेबाजों ने कुल 16 पदक जीते हैं। जिसमें सात स्‍वर्ण, छह रजत और तीन कांस्‍य पदक शामिल हैं। प्रतियोगिता में भारत ने कुल 52 पदक जीते हैं जिनमें 26 स्‍वर्ण, नौ रजत और 17 कांस्‍य पदक शामिल हैं।