विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने जापान के तोक्यो में कल होने वाली क्वाड विदेश मंत्रियों की बैठक से पहले आज अमरीकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन से मुलाकात की। उन्होंने क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर व्यापक चर्चा की। डॉ. जयशंकर ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा है कि भारत-अमरीका द्विपक्षीय एजेंडा लगातार आगे बढ़ रहा है और वे क्वाड विदेश मंत्रियों की बैठक में भाग लेने के लिए उत्सुक हैं।