जून 17, 2025 2:25 अपराह्न

printer

तेहरान में भारतीय दूतावास के प्रयासों से भारतीय विद्यार्थियों को सुरक्षित स्‍थानों पर पहुंचाने के प्रबंध किये गए

तेहरान में भारतीय दूतावास के प्रयासों से भारतीय विद्यार्थियों को सुरक्षित स्‍थानों पर पहुंचाने के प्रबंध किये गए हैं। विदेश मंत्रालय के वक्‍तव्‍य में बताया गया है कि जिन नागरिकों के पास आने जाने की अपनी व्‍यवस्‍था है उन्‍हें भी स्थिति को देखते हुए शहर से बाहर जाने को कहा गया है।

 

 

कुछ भारतीयों को आर्मेनिया से लगने वाली सीमा से ईरान से बाहर निकलने की सुविधा उपलब्‍ध कराई जा रही है। दूतावास लगातार भारतीय समुदाय के सम्‍पर्क में है ताकि उन्‍हें जरूरी सहायता दी जा सके। यह भी बताया गया है कि स्थिति के अनुरूप नई एडवाइजरी जारी हो सकती है।