अप्रैल 12, 2025 9:35 अपराह्न

printer

तेहरान के परमाणु कार्यक्रम को लेकर अमरीका और ईरान के बीच ओमान की राजधानी मस्कट में दो घंटे से अधिक समय तक चली वार्ता

तेहरान के परमाणु कार्यक्रम को लेकर अमरीका और ईरान के बीच ओमान की राजधानी मस्कट में दो घंटे से अधिक समय तक चली वार्ता समाप्त हो गई। विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने ईरानी प्रतिनिधिमंडल और विशेष दूत स्टीव विटकॉफ ने अमरीकी दल का नेतृत्व किया। ईरान के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा है कि चर्चा रचनात्मक माहौल में हुई और आपसी सम्मान के आधार पर की गई। दोनों पक्ष इस बात पर सहमत हुए हैं कि वार्ता अगले सप्ताह भी जारी रहेगी।