तेहरान के परमाणु कार्यक्रम को लेकर अमरीका और ईरान के बीच ओमान की राजधानी मस्कट में दो घंटे से अधिक समय तक चली वार्ता समाप्त हो गई। विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने ईरानी प्रतिनिधिमंडल और विशेष दूत स्टीव विटकॉफ ने अमरीकी दल का नेतृत्व किया। ईरान के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा है कि चर्चा रचनात्मक माहौल में हुई और आपसी सम्मान के आधार पर की गई। दोनों पक्ष इस बात पर सहमत हुए हैं कि वार्ता अगले सप्ताह भी जारी रहेगी।
Site Admin | अप्रैल 12, 2025 9:35 अपराह्न
तेहरान के परमाणु कार्यक्रम को लेकर अमरीका और ईरान के बीच ओमान की राजधानी मस्कट में दो घंटे से अधिक समय तक चली वार्ता
