मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 10, 2024 8:42 अपराह्न

printer

तेल विपणन कंपनियों का वित्त वर्ष 2023-24 में संयुक्त लाभ 86 हजार करोड़ रुपये रहा

 

    तेल विपणन कंपनियों का वित्त वर्ष 2023-24 में संयुक्त लाभ 86 हजार करोड़ रुपये रहा। यह पिछले वित्त वर्ष से 25 गुना अधिक है। पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के अनुसार, हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने पिछले वर्ष छह हजार 980 करोड़ रुपये के घाटे के मुकाबले वर्ष 2023-24 में 16 हजार करोड़ रुपये से अधिक का रिकॉर्ड शुद्ध लाभ प्राप्त किया। भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड को पिछले वित्तीय वर्ष में टैक्स के बाद 26 हजार 673 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ।  यह पिछले वित्तीय वर्ष से करीब 13 गुना अधिक है। मंत्रालय ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में तेल विपणन कंपनियों का संयुक्त शुद्ध लाभ वित्तीय वर्ष 2013-14 की तुलना में 543 प्रतिशत अधिक है।

    मंत्रालय ने कहा कि कुछ मीडिया रिपोर्ट में निराशाजनक तस्वीर पेश करने और तेल विपणन कंपनियों के समग्र वार्षिक प्रदर्शन को कम  आंकने के लिए 2024 की चौथी तिमाही से 2023 की चौथी तिमाही की वित्तीय तुलना पर ध्यान केंद्रित किया गया है। मंत्रालय ने कहा कि रिपोर्ट स्पष्ट रूप से अनुचित है और एक अनुचित तस्वीर पेश करती है।