विश्व भर में रह रहे तेलुगु भाषी लोग आज अपना तेलुगु नववर्ष ‘उगादी’ उत्साह और उल्लास के साथ मना रहे हैं। यह उत्सव दो तेलुगु भाषी राज्यों, तेलंगाना और आंध्रप्रदेश, में हिंदू चंद्र पंचांग की शुरुआत को दर्शाने के लिए मनाया जाता है।
तेलंगाना के लोग तेलुगु पंचांग का ‘श्री क्रोधि नामा उगादी’ मना रहे हैं। इसके अलावा लोग नववर्ष के पूर्वानुमान को सुनने के एक प्राचीन अभ्यास के तहत ‘पंचांग श्रवणम्’ भी सुन रहे हैं।
तेलंगाना के राज्यपाल सी. पी. राधाकृष्णन ने उगादी के पावन अवसर पर राज्य के लोगों को शुभकामनाएं दी हैं। अपने संदेश में उन्होंने लोगों से राज्य और राष्ट्र के समग्र विकास, आत्मनिर्भरता और प्रगति को बढ़ावा देने का आग्रह किया है। मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने भी तेलुगु नववर्ष पर लोगों को शुभकामनाएं दी हैं।
Site Admin | अप्रैल 9, 2024 10:34 पूर्वाह्न
तेलुगु नववर्ष ‘उगादी’ आज, तेलंगाना के राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने दी शुभकामनाएं
