जून 8, 2024 7:59 पूर्वाह्न

printer

तेलुगु देशम पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू 12 जून को लेंगे आंध्र प्रदेश के मुख्‍यमंत्री पद की शपथ

तेलुगु देशम पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू 12 जून को सुबह 11 बजकर 27 मिनट पर आंध्र प्रदेश के मुख्‍यमंत्री पद की शपथ ग्रहण करेंगे। समारोह विजयवाड़ा के पास होगा। इसमें एनडीए के वरिष्ठ नेता और पड़ोसी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के भाग लेने की उम्मीद है। 

 

चंद्रबाबू नायडू वर्ष 2014 में तेलंगाना और शेष आंध्र प्रदेश में संयुक्‍त राज्‍य के विभाजन के बाद 2014 में नए बने राज्य के पहले मुख्‍यमंत्री चुने गए थे। गौरतलब है कि वे चौथी बार राज्‍य के मुख्‍यमंत्री पद पर आसीन होंगे।एनडीए के सहयोगी दलों तेलुगु देशम पार्टी, जनसेना और भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा चुनावों में 175 विधानसभा सीटों में से एक 164 पर जीत हासिल की है।