अप्रैल 27, 2024 11:21 पूर्वाह्न

printer

तेलंगाना: 17 लोकसभा क्षेत्रों में  जांच के दौरान लगभग 400 नामांकन खारिज, 950 उम्मीदवारों के नामांकन वैध पाए गए

तेलंगाना में 17 लोकसभा क्षेत्रों के रिटर्निंग अधिकारियों ने कल देर रात तक जांच के दौरान लगभग 400 नामांकन खारिज कर दिए हैं। 950 उम्मीदवारों के नामांकन वैध पाए गए। इनमें प्रमुख राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों द्वारा दाखिल किए गए नामांकन भी शामिल थे।

हालांकि, नामांकन पत्रों की जांच पूरी होने पर आंकड़े भिन्न हो सकते हैं। राज्य के 17 लोकसभा क्षेत्रों में 1400 से अधिक उम्मीदवारों ने नामांकन भरा है। नामांकन इस महीने की 29 तारीख तक वापस लिये जा सकते हैं।