तेलंगाना में 13 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए हैदराबाद में करीब 14 हजार सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की जाएगी। हैदराबाद के पुलिस आयुक्त के. श्रीनिवास रेड्डी ने बताया है कि केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) 22 कंपनियां उपलब्ध कराएगा। निर्वाचन आयोग के दिशानिर्देशों के अनुसार सीएपीएफ कर्मियों को महत्वपूर्ण मतदान केंद्रों पर तैनात किया जाएगा।
इस बीच, मुख्य चुनाव अधिकारी विकास राज ने हैदराबाद शहर में मतदान प्रतिशत बढ़ाने की आवश्यकता पर जोर देते हुए मतदाताओं से वोट डालने की अपील की है।