मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 27, 2024 1:21 अपराह्न

printer

तेलंगाना: स्पेशल पुलिस बटालियन के 39 कांस्टेबलों को किया गया निलंबित

तेलंगाना में स्पेशल पुलिस बटालियन के 39 कांस्टेबलों को निलंबित कर दिया गया है। इन कर्मियों पर अपने सहकर्मियों को आंदोलन के लिए उकसाने और आचरण नियमावली का उल्लंघन करने के आरोप हैं। यह कार्रवाई तेलंगाना विशेष पुलिस बटालियन के कर्मियों और उनके परिवारों के बढ़ते विरोध प्रदर्शन को देखते हुए की गई है। ये कांस्टेबल अपनी कामकाजी परिस्थितियों को लेकर अपने परिजनों के साथ प्रदर्शन कर रहे थे।

 

इस प्रदर्शन का दायरा वारंगल और कोठागुडम के अलावा राजन्ना सिरसिला ज़िलों तक फैल गया था। कांस्टेबलों का कहना है कि लम्बी अवधि के लिए घऱ से दूर तैनाती के कारण उनका पारिवारिक जीवन प्रभावित हो रहा है। कांस्टेबलों ने एक राज्य-एक पुलिस नीति लागू करने और जिला पुलिस तथा विशेष पुलिस के बीच एकरूपता स्थापित करने की मांग की है।