मई 17, 2025 8:26 पूर्वाह्न

printer

तेलंगाना: सिद्दीपेट जिले में एक दम्‍पत्ति ने देशभक्ति का परिचय देते हुए अपनी नवजात बेटी का नाम सिंदूरा रखा

तेलंगाना में सिद्दीपेट जिले में नांगनूर मखदूमपुर गांव के एक दम्‍पत्ति ने देशभक्ति का परिचय देते हुए अपनी नवजात बेटी का नाम सिंदूरा रखा है। विक्रम-काव्‍यश्री नाम के इस दम्‍पत्ति ने ऑपरेशन सिंदूर की भावना से प्रेरित होते हुए अपनी बेटी को यह नाम दिया है। विक्रम ने आकाशवाणी समाचार के साथ अपने अनुभव को साझा करते हुए कहा है कि उन्‍हें देशपर गर्व है।

    दूसरी तरफ, जवानों के प्रति एकजुटता दिखाते हुए लोग पूरे देश में तिरंगा यात्रा में शामिल हो रहे हैं।