तेलंगाना सायबर सुरक्षा ब्यूरो ने पिछले छह महीनों में 165 लोगों को गिरफ्तार किया है जो कथित रूप से राज्य में 795 और देशभर में 3 हजार से अधिक सायबर अपराधों में लिप्त थे। ब्यूरो की निदेशक शिखा गोयल ने बताया कि राज्य में सात सायबर अपराध पुलिस थाने चल रहे हैं। उन्होंने बताया कि पकड़े गए संदिग्ध लोगों के बारे में जानकारी देशभर में संबंधित पुलिस थानों से साझा की गई है। तेलंगाना सायबर सुरक्षा ब्यूरो के विश्लेषण के अनुसार, सायबर अपराधों में शामिल लोगों में से 45 प्रतिशत लोग स्नातक और स्नातकोत्तर तक की उच्च शिक्षा प्राप्त कर चुके हैं।