मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 2, 2024 9:13 पूर्वाह्न

printer

तेलंगाना साइबर सुरक्षा ब्‍यूरो ने साइबर धोखाधड़ी के मामले में 27 लोगों को गिरफ्तार किया

तेलंगाना साइबर सुरक्षा ब्‍यूरो ने 27 लोगों को गिरफ्तार किया है। ये लोग साइबर धोखाधड़ी से संबंधित धन अंतरित करने और बैंक खातों को खोलने तथा जानकारी साझा करके साइबर धोखाधड़ी में सुविधा पहुंचा रहे थे। तेलंगाना साइबर सुरक्षा ब्‍यूरो की निदेशक शिखा गोयल ने कहा कि एक पखवाड़े तक चले एक अंतर-राज्‍य अभियान में राजस्‍थान पुलिस के सहयोग से चार टीमों ने कई ठिकानों पर छापेमारी करके 27 लोगों को गिरफ्तार किया। उन्‍होंने बताया कि ये 27 लोग देशभर में दर्ज 2200 से अधिक साइबर अपराध के मामलों में संलिप्‍त थे। इन्‍होंने साइबर धोखाधड़ी के जरिए लोगों से 11 करोड़ से अधिक धनराशि की धोखाधड़ी की।