तेलंगाना सरकार संक्रांति के दौरान वार्षिक अंतरराष्ट्रीय पतंगबाजी और मिठाई महोत्सव के साथ-साथ मेगा ड्रोन व हॉट एयर बैलून शो भी आयोजित करेगी। ये कार्यक्रम हैदराबाद में कई जगहों पर आयोजित होंगे। तेलंगाना के पर्यटन मंत्री जे. कृष्णा राव ने मीडिया को बताया कि इस महीने की 16 और 17 तारीख को गचीबोवली स्टेडियम में ड्रोन शो होगा। इसमें खेल, टेक्नोलॉजी और संस्कृति का मिश्रण शामिल होगा। इसमें भारत की पारंपरिक विरासत से आधुनिक नवाचार तक का सफर दर्शाया जाएगा।
इस शो में राज्य के मुख्य पर्यटन स्थलों पर प्रस्तुति, एरियल ड्रोन रेस और आसमान में ड्रोन का फुटबॉल खेल पेश किया जाएगा। ड्रोन रेस में पायलट स्टैंडर्ड ट्रैक पर अलग-अलग फॉर्मेट में मुकाबला करेंगे। हालांकि ड्रोन फुटबॉल खुले आसमान में तेजी के साथ खेले जाने वाला गेम होगा। मुख्य स्टेडियम में फुटबॉल का मैच खेला जाएगा। इसमें फुटबॉल के आकार के चार ड्रोन की दो टीमें मुकाबला करेंगी।
हॉट एयर बैलून शो इस महीने की 16 से 18 तारीख तक होगा। इसमें 2,500 फीट से ज़्यादा ऊंचाई पर 15 से ज्यादा हॉट एयर बैलून उड़ेंगे। सुबह की बैलून उड़ानें हैदराबाद के बाहरी इलाकों में होंगी। हालांकि ‘नाइट ग्लो बैलून शो’ सिकंदराबाद के परेड ग्राउंड में होगा।
वार्षिक इंटरनेशनल मिठाई और पतंग फेस्टिवल इस महीने की 13 से 15 तारीख तक परेड ग्राउंड में होगा। इसमें 19 देशों के 40 अंतरराष्ट्रीय पतंगबाज और 15 राज्यों के 55 पतंगबाज हिस्सा लेंगे। मिठाई फेस्टिवल में 60 स्टॉलों पर 1,200 से ज़्यादा तरह की पारंपरिक मिठाइयां और तेलंगाना के पकवान होंगे। इन्हें हैदराबाद में अन्य राज्यों के मूल निवासी बनाएंगे।