तेलंगाना सरकार ने जापान के किताकियुशु शहर से प्रेरित होकर हैदराबाद में एक विश्वस्तरीय इको-टाउन विकसित करने की योजना की घोषणा की है।
यह परियोजना 80 एकड़ भू-भाग पर फैली होगी। यह परियोजना संवहनीयता, शून्य कार्बन उत्सर्जन लक्ष्य और भविष्य की पीढि़यों की आवश्यकताओं को सुनिश्चित करने वाले समेकित आर्थिक विकास पर ध्यान केन्द्रित करती है।
राज्य के सूचना प्रौद्योगिकी और उद्योग मंत्री डी. श्रीधर बाबू ने हैदराबाद में आयोजित किताकियुशु से तेलंगाना: सतत् औद्योगिक विकास का संवर्धन विषय पर आयोजित एक विशेष कार्यक्रम के दौरान इसकी घोषणा की। उन्होंने कहा कि यह पहल तेलंगाना और किताकियुशु के बीच द्विपक्षीय सहयोग समझौते का परिणाम है।
यह समझौता प्रस्तावित इको-टाउन के लिए एक रणनीतिक रूप-रेखा के रूप में काम करेगा। इस समझौते से उन्नत जापानी प्रौद्योगिकी और शहरी नवाचार रणनीतियों को तेलंगाना में लाए जाने की आशा की जा रही है।
उन्होंने कहा कि हैदराबाद और किताकियुशु के बीच सीधी उड़ान सेवाओं की संभावना तलाशने पर भी चर्चा जारी है। इस कदम से न सिर्फ आर्थिक और औद्योगिक सहयोग को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है, बल्कि इससे पर्यटन और सांस्कृतिक आदान-प्रदान में भी वृद्धि होगी।
एक आधिकारिक वक्तव्य में मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने कहा कि यह सहयोग संवहनीयता और स्मार्ट सिटी योजना पर केन्द्रित एक पारिस्थितिक तंत्र के निर्माण के लिए आधारशिला रखेगा।
इको-टाउन परियोजना हरित विकास और सतत् शहरी योजना की दिशा में भारत के प्रयासों में एक महत्वपूर्ण पहल होने जा रही है।