तेलंगाना सरकार ने राशन की दुकानों से गरीबों को मुफ्त में बढ़िया चावल देने की योजना शुरू की है। मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने उगादि त्योहार के अवसर पर सूर्यपेट जिले में एक कार्यक्रम में कहा कि मुफ़्त में बढ़िया चावल वितरित करने की यह देश की पहली योजना है।
इसके तहत राशन कार्डधारकों को प्रति व्यक्ति प्रतिमाह 6 किलोग्राम चावल दिए जाएंगे। इस योजना का लाभ राज्य के लगभग 85 प्रतिशत यानी तीन करोड़ से अधिक लोगों को मिलेगा।