मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 16, 2025 10:08 पूर्वाह्न

printer

तेलंगाना सरकार ने लू, सनस्ट्रोक और सनबर्न को राज्य-विशिष्ट आपदा घोषित किया

तेलंगाना सरकार ने लू, सनस्ट्रोक और सनबर्न को राज्य-विशिष्ट आपदा घोषित किया है। इस घोषणा के बाद से राज्य आपदा प्रतिक्रिया कोष के तहत पीड़ित परिवार प्रति व्यक्ति 4 लाख रुपये की अनुग्रह राशि प्राप्त कर सकेंगे।

मौसम विभाग के हालिया अध्ययनों का हवाला देते हुए, सरकार ने कहा कि राज्य ने पिछले वर्ष असामान्य रूप से उच्च तापमान का अनुभव किया था, जिसमें 33 में से 28 जिलों में 15 दिनों से अधिक लू की स्थिति दर्ज की गई थी।

अब तक, लू पीड़ित परिवारों को केवल 50 हजार रुपये ही दिए जाते थे। नए आदेश के अनुसार, राज्य अब वार्षिक राज्‍य आपदा मोचन बल आवंटन के 10 प्रतिशत तक के हिस्से का उपयोग राज्य-विशिष्ट आपदाओं के पीड़ितों को राहत प्रदान करने के लिए कर सकेगा।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला