मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

नवम्बर 19, 2024 9:17 पूर्वाह्न

printer

तेलंगाना सरकार ने यांत्रिक मेधा सलाहकार परिषद की स्थापना की

तेलंगाना सरकार ने यांत्रिक मेधा सलाहकार परिषद की स्थापना की है। यह परिषद् एक सशक्त नीतिगत व्यवस्था के लिए यांत्रिक बुद्धिमत्‍ता संबंधी सर्वोत्तम शैलियों का अध्ययन कर रही है। इलेक्‍ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री डी श्रीधर बाबू ने कल हैदराबाद में आयोजित स्‍वास्‍थ्‍य सेवा सम्‍मेलन में यांत्रिक बुद्धिमत्‍ता : रोड टू बायोएशिया में कहा कि यांत्रिक मेधा में उद्योगों, पर्यावरण और समाज में परिवर्तन ला सकने की क्षमता है। उन्होंने सतत विकास लक्ष्यों के अनुरूप समावेशी, नैतिक और उत्तरदायी यांत्रिक मेधा के विकास को बढ़ावा देने पर बल दिया।

 

उन्‍होंने यह जानकारी भी दी कि यांत्रिक बुद्धिमत्‍ता केंद्रित विश्वविद्यालय की योजना बनाई जा रही है।