नवम्बर 21, 2024 8:39 पूर्वाह्न

printer

तेलंगाना सरकार ने मौसमी बुखार को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए, राज्य के मौसम विभाग ने अगले सात दिनों तक शुष्क मौसम की भविष्यवाणी की

तेलंगाना सरकार ने मौसमी बुखार को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए हैं। राज्य के मौसम विभाग ने अगले सात दिनों तक पूरे तेलंगाना में शुष्क मौसम की भविष्यवाणी की है जिसके बाद स्वास्थ्य निर्देश जारी किए गए। सार्वजनिक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण निदेशक ने निर्देश में कहा है कि कुछ जिलों में 15 डिग्री तक तापमान होने से इन्फ्लूएंजा जैसे तीव्र श्वसन संक्रमण का प्रसार बढ़ सकता है।

 

 

अधिकारियों ने बताया कि यह खांसने या छींकने से फैलता है और इसके लक्षण बुखार, खांसी, गले में खराश, शरीर में दर्द और थकान शामिल हैं। अधिकारियों ने गर्भवती महिलाओं, पांच साल से कम उम्र के बच्चों, 65 साल से अधिक उम्र के वयस्कों और पुरानी बीमारियों तथा कमजोर प्रतिरक्षा वाले व्यक्तियों को संक्रमित होने पर डॉक्टर से परामर्श लेने की सलाद दी है। वहीं, आपात स्थिति के दौरान एम्बुलेंस सेवाओं को सूचना देने और तेज बुखार, सांस लेने में कठिनाई तथा होंठ नीले पड़ने पर तत्काल चिकित्सा सहायता लेने के लिए कहा गया है।