कोयला और खान मंत्री जी. किशन रेड्डी ने कहा है कि तेलंगाना सरकार ने अभी तक हैदराबाद मेट्रो रेल के प्रस्तावित दूसरे चरण के लिए संशोधित विस्तृत परियोजना रिपोर्ट प्रस्तुत नहीं की है। यह राज्य द्वारा रियायतग्राही लार्सन एण्ड टुब्रो मेट्रो रेल हैदराबाद से 69.2 किलोमीटर परियोजना के पहले चरण को अपने हाथ में लेने के निर्णय के बाद आया है।
हैदराबाद में कल मीडिया को सम्बोधित करते हुए श्री रेड्डी ने कहा कि केन्द्र ने इस समझौते को लेकर औपचारिक जानकारी नहीं दी है। उन्होंने कहा कि आवासन और शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर के साथ बातचीत में पता चला कि संशोधित विस्तृत परियोजना रिपोर्ट अभी भी प्रस्तुत नहीं की गई है। तेलंगाना सरकार ने पिछले महीने अपने इक्विटी निवेश के लिए लार्सन एण्ड टुब्रो को 2100 करोड़ रुपये का भुगतान करने संबंधी अपने निर्णय की घोषणा की। घोषणा में कहा गया कि पहले चरण के लिए परियोजना का ऋण लगभग 13 हजार करोड़ रुपये माना जाएगा।