मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जनवरी 23, 2025 11:08 पूर्वाह्न

printer

तेलंगाना सरकार ने पनबिजली परियोजना विकसित करने के लिए सन पेट्रोकेमिकल्स के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए

तेलंगाना सरकार ने नागरकुरनूल, मंचेरियल और मुलुगु जिलों में तीन पंप्ड स्टोरेज पनबिजली परियोजना विकसित करने के लिए सन पेट्रोकेमिकल्स के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। इन परियोजनाओं की संयुक्त क्षमता 3 हजार 400 मेगावाट होगी। स्विट्जरलैंड के दावोस में विश्व आर्थिक मंच में इस समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए।

 

एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि इन परियोजनाओं की स्थापना 45 हजार 500 करोड़ रुपये के अनुमानित निवेश के साथ की जाएगी और निर्माण चरण के दौरान 7 हजार से अधिक नौकरियां सृजित होने की उम्मीद है।

 

इसके अलावा, जे एस डब्‍ल्‍यू डिफेंस की एक सहायक कंपनी जे एस डब्‍ल्‍यू-यू ए वी लिमिटेड ने भी तेलंगाना में एक मानव रहित हवाई प्रणाली विनिर्माण सुविधा स्थापित करने के लिए राज्य सरकार के साथ एक और समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।

 

जे एस डब्‍ल्‍यू-यू ए वी एक अमरीका- आधारित रक्षा प्रौद्योगिकी कंपनी के सहयोग से परियोजना में लगभग 800 करोड़ रुपये का निवेश करने के लिए तैयार है। इस निवेश से 200 से अधिक उच्च स्‍तरीय नौकरियां सृजित होने की संभावना है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला