जुलाई 18, 2024 5:59 अपराह्न

printer

तेलंगाना सरकार ने किसानों के लिए फसल ऋण माफी के लिए 6 हजार करोड़ रुपये से अधिक की राशि जारी की है

 

 

    तेलंगाना सरकार ने किसानों के लिए फसल ऋण माफी के लिए 6 हजार करोड़ रुपये से अधिक की राशि जारी की है। मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने हैदराबाद में एक लाख रुपये तक के फसल ऋण माफी के पहले चरण की औपचारिक शुरुआत की है। फसल ऋण माफी के पहले चरण में 11 लाख से अधिक किसान लाभान्वित होंगे।

 इससे पहले, उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री मल्लू भट्टी विक्रमार्क ने बैंकरों को सूचित किया कि फसल ऋण माफी का दूसरा चरण, इस महीने पूरा हो जाएगा। जिसमें डेढ़ लाख रुपये तक के ऋण शामिल हैं। वहीं 2 लाख रुपये तक की ऋण माफी को अगले महीने के आखिरी तक पूरा कर दिया जायेगा।

इस पहल से 40 लाख से अधिक किसानों को फायदा पहुंचने की उम्मीद है।