तेलंगाना सरकार कृष्णा नदी पर अलमाटी बांध की ऊंचाई बढ़ाने के कर्नाटक सरकार के प्रस्ताव का विरोध करेगी। तेलंगाना राज्य के सिंचाई मंत्री एन. उत्तम कुमार रेड्डी ने कहा है कि सरकार कर्नाटक के इस प्रस्ताव पर अपना पक्ष रखेगी। सूर्यापेट ज़िले में कल रेड्डी ने बताया कि सर्वोच्च न्यायालय में यह मामला विचाराधीन है और तेलंगाना का पक्ष रखने के लिए वे आज दिल्ली पहुंचेंगे।
रेड्डी ने कहा कि कृष्णा और गोदावरी नदी जल में राज्य के हिस्से से किसी भी कीमत पर समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अलमाटी मामला वर्ष 2017 से सर्वोच्च न्यायालय में लंबित है और वरिष्ठ अधिवक्ताओं सहित तेलंगाना की कानूनी टीम, बांध की ऊंचाई बढ़ाने पर रोक लगाने के लिए ठोस तर्क प्रस्तुत करेगी। उन्होंने पूर्व बी.आर.एस. सरकार पर कृष्णा नदी जल के अनुचित आवंटन को स्वीकृति देने का आरोप लगाया।