तेलंगाना सरकार राशन, स्वास्थ्य और अन्य कल्याणकारी योजनाओं के विस्तार के लिए राज्य के प्रत्येक परिवार को एकल डिजिटल परिवार कार्ड जारी करने की योजना बना रही है। मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने कल शाम हैदराबाद में आयोजित एक समीक्षा बैठक में यह विचार प्रस्तुत किया। राजस्थान, हरियाणा और कर्नाटक पहले ही इस तरह के एकल कार्ड जारी कर चुके हैं। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को इस योजना के कार्यान्वयन, लाभ और इससे जुड़ी चुनौतियों का अध्ययन करके एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए हैं।
एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि मुख्यमंत्री ने सलाह दी है कि इस योजना को पहले छोटे स्तर पर शुरू किया जाना चाहिए जिसके अंतर्गत राज्य के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक शहरी और एक ग्रामीण क्षेत्र का चयन करते हुए एकल परिवार डिजिटल कार्डजारी किए जाने चाहिए। यह कार्ड, लाभार्थियों को राज्य में कहीं भी राशन और स्वास्थ्य सेवाएं प्राप्त करने और सरकार की अन्य कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने में सहायता प्रदान करेंगे।