तेलंगाना में लोकसभा के सभी 17 निर्वाचन क्षेत्रों और राज्य की सिकंदराबाद कंटोनमेंट विधानसभा सीट पर निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने और किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। पुलिस महानिदेशक रवि गुप्ता ने बताया कि सुरक्षा अभ्यास में प्रवर्तन एजेंसियों की रणनीतिक तैनाती शामिल है। इसमें 73 हजार से अधिक सिविल पुलिस कर्मी, तेलंगाना के विशेष पुलिस बल, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की 164 कंपनियां, तमिलनाडु एसएपी की तीन कंपनियां शामिल हैं। इसके अलावा अन्य विभागों से करीब दो हजार कर्मी और अन्य राज्यों से सात हजार होमगार्ड की व्यवस्था की गई है।
इस बीच राज्य में अब तक कुल 320 करोड़ की बेहिसाब नकदी और शराब जब्त की गई है। विभिन्न धाराओं के तहत अपराधों की 8 हजार 800 से अधिक एफआईआर दर्ज की गई हैं। डीजीपी के अनुसार हैदराबाद, साइबराबाद और रचाकोंडा के तीन आयुक्तों वाले क्षेत्र में पुलिस ने 8 हजार 900 से अधिक मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है।