मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 17, 2024 11:00 पूर्वाह्न

printer

तेलंगाना: श्री सीता रामचंद्र स्वामी मंदिर भद्राचलम में कल्याणोत्सवम का सीधा प्रसारण जारी रहेगा, निर्वाचन आयोग ने दी स्वीकृति 

निर्वाचन आयोग की स्वीकृति के बाद तेलंगाना में भद्राद्री कोठागुडेम जिले के श्री सीता रामचंद्र स्वामी मंदिर भद्राचलम में कल्याणोत्सवम का सीधा प्रसारण जारी रहेगा। आचार संहिता के कारण राज्‍य की मुख्‍य सचिव शांति कुमारी अपने पति के साथ रेशम के कपड़ों और मोतियों का परंपरागत चढ़ावा अर्पित करेंगी। 

बंदोबस्‍ती आयुक्‍त हनुमंत राव ने यह जानकारी कल शाम मीडिया को दी।कल्याणोत्सवम पौराणिक प्रथा है जिसके अंतर्गत मुख्यमंत्री या राज्‍य के बंदोबस्‍ती मंत्री प्रत्येक वर्ष दक्षिण भारत के अयोध्‍या नाम से चर्चित मंदिर में कल्याणोत्सवम के अवसर पर रेशम के कपड़े और मोतियों का चढ़ावा अर्पित करते हैं।

लोकसभा चुनाव के कारण निर्वाचन आयोग ने परंपरागत चढ़ावा अर्पित करने के लिए मुख्यमंत्री या बंदोबस्‍ती मंत्री को अनुमति देने से इंकार कर दिया है। इससे पहले निर्वाचन आयोग ने कल्याणोत्सवम के सीधे प्रसारण की अनुमति देने से भी इंकार किया था। लेकिन भाजपा नेताओं सहित विभिन्न वर्गों के लोगों द्वारा किए गए आग्रह के बाद कल्याणोत्सवम के सीधे प्रसारण की अनुमति दी गई है।