तेलंगाना विधानसभा ने सर्वसम्मति से चार विधेयक पारित किए हैं। इनमें तेलंगाना पंचायत राज (संशोधन) विधेयक, 2026 भी शामिल है। इसके अंतर्गत दो से अधिक बच्चों वाले उम्मीदवारों को स्थानीय निकाय में चुनाव लड़ने से रोकने वाले नियम को समाप्त कर दिया गया है। पंचायत राज मंत्री अनुसूया सीताक्का ने विधेयक पेश करते हुए कहा कि यह प्रतिबंध जनसंख्या वृद्धि की चिंताओं, जैसे खाद्य सुरक्षा, रोजगार और गरीबी उन्मूलन के खतरों से निपटने के लिए लागू किया गया था। श्री सीताक्का ने कहा कि ग्रामीण तेलंगाना में कुल प्रजनन दर घटकर अब 1.7 बच्चे प्रति महिला हो गई है।
विधानसभा ने तेलंगाना पंचायत राज (द्वितीय संशोधन) विधेयक, 2026 को भी पारित कर दिया, जिसमें वानापर्थी मंडल के ‘जैंतिरुमलपुर’ का नाम बदलकर ‘जयन्ना तिरुमलपुर’ कर दिया गया है। उपमुख्यमंत्री भट्टी विक्रमार्क द्वारा पेश किए गए दो अन्य विधेयक, तेलंगाना सार्वजनिक सेवाओं में नियुक्तियों का विनियमन और स्टाफ पैटर्न तथा वेतन संरचना का युक्तिकरण-संशोधन विधेयक, 2026 और इसका दूसरा संशोधन भी सर्वसम्मति से पारित हो गए।