मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

दिसम्बर 30, 2024 2:09 अपराह्न

printer

तेलंगाना विधानसभा ने आज पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की

तेलंगाना विधानसभा ने आज पूर्व प्रधानमंत्री डॉ0 मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की। एक विशेष सत्र में आज विधायकों ने केन्‍द्र को डॉ0 मनमोहन‍ सिंह को भारत रत्‍न से सम्‍मानित किये जाने का आग्रह किया। उन्‍होंने अलग तेलंगाना राज्‍य के गठन में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए हैदराबाद में डॉ0 मनमोहन सिंह की प्रतिमा स्‍थापित करने का एकजुट संकल्‍प भी लिया। विधायकों ने इसके लिए सरकार के प्रस्‍ताव को समर्थन दिया।

   

संवेदना प्रस्‍ताव को आगे बढ़ाते हुए मुख्‍यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने डॉ0 मनमोहन सिंह को एक दूरदर्शी अर्थशास्‍त्री और नेता के रूप में याद किया। उन्‍होंने उदारीकरण, निजीकरण और वैश्विकरण के जरिये भारत की अर्थव्‍यवस्‍था को परिवर्तित करने में पूर्व प्रधानमंत्री की महत्‍वपूर्ण भूमिका का भी उल्‍लेख किया।

 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला