तेलंगाना विधानसभा का मॉनसून सत्र आज से शुरू हो रहा है। विधान परिषद और विधान सभा की बैठक आज सुबह होगी। सरकार सत्र के पहले दिन कालेश्वरम परियोजना पर पीसी घोष आयोग की रिपोर्ट पेश कर सकती है। सरकार स्थानीय निकाय चुनावों में पिछड़े वर्गों के लिए 42 प्रतिशत आरक्षण पर चर्चा की तैयारी कर रही है।
राज्य सरकार को सौंपी गई पीसी घोष की रिपोर्ट में कहा गया है कि कालेश्वरम लिफ्ट सिंचाई परियोजना के मेदिगड्डा, अन्नाराम और सुंदिला बैराजों की योजना, क्रियान्वयन और रखरखाव में गंभीर खामियाँ थीं। पूर्व मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने उच्च न्यायालय ने आयोग के निष्कर्षों को चुनौती दी है।
विपक्षी भारत राष्ट्र समिति ने परियोजना पर अपनी प्रस्तुति देने के लिए विधानसभा अध्यक्ष से अनुमति मांगी है। सत्र के दौरान उर्वरक की कमी और हाल ही में हुई भारी बारिश से प्रभावित किसानों को राहत के मुद्दों पर चर्चा हो सकती है।