तेलंगाना में विधानसभा और विधान परिषद सदस्यों के लिए विधायी प्रक्रियाओं और आचरण संहिता पर दो दिन का कार्यक्रम कल शाम हैदराबाद में सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विधायकों और विधान परिषद सदस्यों में विधायी उत्तरदायित्व की समझ को बेहतर बनाना था। इस कार्यक्रम में विधान परिषद के 17 सदस्य और विधानसभा के 61 सदस्य उपस्थित थे।
ये सत्र विधायिका के अधिकारों, कर्त्तव्यों और व्यावहारिक रूप से लागू करने पर केंद्रित थे। तेलंगाना विधान परिषद के स्पीकर गुट्टा सुखेंद्र रेड्डी ने बताया कि 2014 में राज्य के गठन के बाद पहली बार विधानसभा और विधान परिषद सदस्यों के लिए ऐसा आधिकारिक कार्यक्रम आयोजित हुआ।