मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 28, 2024 8:32 पूर्वाह्न

printer

तेलंगाना: वारंगल-खम्मम-नलगोंडा स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में विधान परिषद के उपचुनाव में हुआ 68.65 प्रतिशत मतदान

तेलंगाना के वारंगल-खम्मम-नलगोंडा स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में तेलंगाना विधान परिषद के उपचुनाव में कल लगभग 68.65 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। चुनाव अधिकारियों ने बताया कि कल शाम 4 बजे मतदान समाप्त होने तक 12 जिलों के 34 विधानसभा क्षेत्रों के 605 मतदान केंद्रों पर वोट डाले गए।

उपचुनाव के लिए कुल 52 उम्मीदवार मैदान में थे, जिनके लिए चार लाख 63 हजार 839 स्नातक मतदाताओं को मतदान करना था। मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ कांग्रेस के सीएच नवेन और भारत राष्ट्र समिति के राकेश रेड्डी तथा भाजपा के रिमेंडर रेड्डी के बीच था। वोटों की गिनती 5 जून को शुरू होगी, जो दो दिनों से अधिक समय तक चलने की संभावना है।