तेलंगाना में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआईएम) लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को समर्थन देंगे। सीपीआईएम के नेताओं ने कल इस सिलसिले में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से मुलाकात की। दोनों पार्टियों ने भोंगीर को छोड़कर बाकी सभी जगहों से अपना नाम वापस ले लिया है।
श्री रेड्डी ने कहा कि उन्होंने भोंगीर सहित सभी निर्वाचन-क्षेत्रों में कांग्रेस को समर्थन देने की अपील की है ताकि वोटों का बंटवारा न हो और भारतीय जनता पार्टी को पराजित किया जा सके।
सीपीआईएम ने भोंगीर से अपना उम्मीदवार खड़ा किया है। भोंगीर से नामांकन वापस लेने की कल आखिरी तारीख है। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने राज्य में किसी भी सीट पर अपना प्रत्याशी नहीं उतारा