आज बंकिम चंद्र चटर्जी रचित भारत के राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम’ के लेखन की 150वीं वर्षगांठ है। तेलंगाना राज्य सरकार ने ‘वंदे मातरम’ के वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आज सभी सरकारी कार्यालयों और शैक्षणिक संस्थानों में राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम’ के अधिकृत संस्करण का सामूहिक गायन करने का निर्देश दिया है। इस अवसर पर राज्य के मुख्य सचिव के. रामकृष्ण राव की ओर से कल जिला कलेक्टरों को निर्देश जारी करते हुए एक सरकारी आदेश जारी किया गया।
मुख्य सचिव ने सभी जिला कलेक्टरों को निर्देश दिया है कि वे सुबह 10 बजे कलेक्ट्रेट और सभी सरकारी कार्यालयों में ‘वंदे मातरम’ का सामूहिक गायन आयोजित करें। जिला कलेक्टरों को यह भी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है कि सभी शैक्षणिक संस्थान एक ही समय पर ‘वंदे मातरम’ का सामूहिक गायन आयोजित करें।