मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 5, 2025 8:39 पूर्वाह्न

printer

तेलंगाना: लगातार हो रही बारिश के बीच मुख्‍यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए

तेलंगाना में हैदराबाद और अलग-अलग हिस्‍सों में लगातार हो रही बारिश के बीच मुख्‍यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने कल शाम जिला अधिकारियों और संबंधित अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए। अधिकारियों के साथ बैठक में मुख्‍यमंत्री ने सभी विभागों से आपसी समन्‍वय रखते हुए निचले क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्यों में तेजी लाने को कहा। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार राज्‍य में अगले तीन दिन तक तेज बारिश हो सकती है। 
 
 
इस बीच मेढचल मलकाजगिरी जिले के कुत्‍बुल्‍लापुर में कल शाम से 151 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। जबकि शेखपेट में पिछले कुछ घंटों में 124 मिली‍मीटर वर्षा हुई। लगातार हो रही बारिश से निचले इलाकों में ट्रैफिक जाम की समस्‍या उत्‍पन्‍न हो गई है।