मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मार्च 13, 2025 8:49 पूर्वाह्न

printer

तेलंगाना: लगभग 1500 जूनियर लेक्चरर और पॉलिटेक्निक लेक्चरर को दिए गए नियुक्ति पत्र

तेलंगाना में लगभग 1500 जूनियर लेक्चरर और पॉलिटेक्निक लेक्चरर को नियुक्ति पत्र दिए गए हैं। मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने कल हैदराबाद में एक औपचारिक कार्यक्रम में ये पत्र प्रदान किए। इस अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने तेलंगाना के शिक्षा क्षेत्र के भविष्य को आकार देने में इन लेक्‍चरर की भूमिका के महत्व का उल्‍लेख किया।

 

 

उन्होंने इस बात पर बल दिया कि ये नौकरियां केवल रोजगार के अवसर नहीं हैं, बल्कि तेलंगाना राज्य के लिए किए गए आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले युवाओं के लिए एक भावनात्मक उपलब्धि है। उन्होंने बेरोजगारी को दूर करने में विफल रहने के लिए पिछली भारत राष्ट्र समिति सरकार की आलोचना की।  उन्‍होंने कहा कि राज्‍य की वर्तमान सरकार ने तेजी से कार्रवाई करते हुए एक वर्ष के भीतर ही 55 हजार लोगों को नौकरी दी। 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला