तेलंगाना सरकार ने राज्य में 33 में से 29 जिलों को बाढग्रस्त घोषित किया है। राज्य सरकार ने इन प्रत्येक जिलों में राहत कार्य तुरंत चलाने के लिए तीन करोड़ रुपये की सहायता राशि की घोषणा की है। इससे पहले चार जिलों को बाढ़ग्रस्त घोषित कर राहत अभियान चलाया जा रहा था।
हैदराबाद में कल मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी की अध्यक्षता में एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक हुई। बैठक के बाद राज्य की मुख्य सचिव शांति कुमार ने मीडिया को बताया कि 31 अगस्त से 3 सितंबर तक हुई वर्षा के आधार पर इन जिलों को बाढग्रस्त घोषित किया गया है। प्रभावित जिलों के जिलाधिकारियों को विस्तृत ब्यौरा तैयार कर सोमवार तक रिपोर्ट भेजने के आदेश दिये गये हैं।
मुख्य सचिव ने बताया कि राज्य में बाढ़ से जुड़ी घटनाओं में मरने वालों की संख्या बढ़कर 29 हो गई है। राज्य सरकार ने बाढ़ से हुए नुकसान की रिपोर्ट तैयार करने के लिए जिले-वार विशेष अधिकारी की नियुक्ति की है।