मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 29, 2024 1:24 अपराह्न

printer

तेलंगाना: राज्‍य बनने के दस वर्ष होने के उपलक्ष्य में तेलंगाना में होंगे विभिन्न कार्यक्रम

तेलंगाना सरकार और मुख्य राजनीतिक दल राज्‍य के स्थापना दिवस के समारोह के लिए व्यापक प्रबंध कर रहे हैं। राज्‍य सरकार तेलंगाना के अलग राज्‍य बनने के दस वर्षों को दर्शाने के लिए सिकंदराबाद परेड ग्राउंड में एक भव्य सार्वजनिक कार्यक्रम का आयोजन कर रही है। तेलंगाना राज्‍य का गठन आन्ध्र प्रदेश पुनर्गठन अधिनियम-2014 के अंतर्गत 2014 में 2 जून का किया गया था।

कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी इस कार्यक्रम में भागीदारी कर सकती हैं। राज्‍य की मुख्‍य सचिव शान्ति कुमारी ने इस समारोह का व्यापक प्रबंध करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये हैं। मुख्‍यमंत्री रेवंत रेड्डी गन पार्क के शहीद स्मारक में तेलंगाना के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे और परेड ग्राउंड के कार्यक्रम में भागीदारी करेंगे।

वे जनसभा को संबोधित करने के साथ राज्यगान का शुभारंभ कर सकते हैं। इसकी रचना सुप्रसिद्ध गीतकार एंडी श्री ने की है और इस रचना को ऑस्‍कर संगीतकार किरावानी ने संगीतबद्ध किया है। इस बीच, भारत राष्ट्र समिति (बी आर एस) इस अवसर पर 1 से 3 जून तक तीन दिन का कार्यक्रम करने की योजना बना रही है।