नवम्बर 28, 2025 8:20 पूर्वाह्न

printer

तेलंगाना: राज्य चुनाव आयोग ने लोगों की शिकायतों के लिए शुरू किया शिकायत मॉड्यूल

तेलंगाना राज्य चुनाव आयोग ने राज्य में ग्राम पंचायत चुनावों के बीच लोगों की शिकायतों के लिए एक शिकायत मॉड्यूल शुरू किया है। यह मॉड्यूल, आयोग की वेबसाइट, www.tsec.gov.in पर उपलब्ध है। शिकायत दर्ज कराने से पहले पंजीकरण कराना आवश्‍यक है।

 

राज्‍य में 12 हजार 278 ग्राम पंचायतों और 1 लाख 12 हजार वार्डों के लिए चुनाव, 11, 14 और 17 दिसंबर को तीन चरण में होंगे। पहले चरण के लिए नामांकन पत्र कल से जमा होने शुरू हो गए हैं।