मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 20, 2024 1:53 अपराह्न

printer

तेलंगाना: राज्य के कई भागों में हुई बेमौसम बरसात, गर्मी से मिली राहत, लेकिन फसलों को हो रहा नुकसान

तेलंगाना में राज्य के कई भागों में पिछले 24 घंटों में बेमौसम बरसात हुई। निजामाबाद जिले के कुछ स्थानों और आस-पास के कुछ इलाकों में ओलावृष्टि भी हुई। जलगांव जिले के नाम्‍मेटा में आज सुबह से 48.5 मिलीमीटर वर्षा हुई जबकि निजामाबाद के नवीपेट में कल शाम से 76 मिलीमीटर वर्षा हुई।

हैदराबाद के निवासियों को बेमौसमी बरसात से लू से राहत मिली। शहर में आज वर्षा के साथ गरज से छींटे पड़े और बिजली चमकी। सैदाबाद, कोठापेट, नागोल, उप्‍पल, चैतन्‍यपुरी, राजेन्द्रनगर, चंपापेट, हिमायतनगर, जुबली हिल्स, अलवल और सरूरनगर तथा अन्‍य स्‍थानों पर तेज वर्षा हुई।

अचानक मौसम में परिवर्तन आने से यातायात अस्‍त-व्‍यस्‍त हो गया। कार्यालय जाने वाले लोगों को जलभराव वाली सड़कों से होकर निकलने में परेशानी हुई। इस बीच किसानों ने विशेष रूप से धान और आम की फसलों को बेमौसमी बरसात के कारण नुकसान पहुंच रहा है।