दिसम्बर 19, 2025 4:16 अपराह्न

printer

तेलंगाना में CPI के 6 वरिष्ठ नेताओं सहित 41 भूमिगत कैडरों ने किया आत्मसमर्पण

तेलंगाना में प्रतिबंधित भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) संगठन के छह वरिष्‍ठ कार्यकर्ताओं सहित 41 भूमिगत काडरों ने हैदराबाद के पुलिस महानिदेशक शिवाधर रेड्डी की उपस्थिति में राज्‍य पुलिस के समक्ष आत्‍मसमर्पण कर दिया। माओवादियों ने इंसास एलएमजी, 3 एके-47 राइफल, 5 एसएलआर राइफल सहित 24 बंदूकें भी समर्पित कीं। आत्‍मसमर्पण करने वाले काडर्स, औपचारिक रूप से हिंसा को त्‍यागकर समाज की मुख्‍यधार में शामिल हो गए। पुलिस महानिदेशक ने कहा कि यह आत्मसमर्पण प्रतिबंधित पार्टी की संगठनात्मक शक्ति, मनोबल और नेतृत्व की विश्वसनीयता में महत्वपूर्ण गिरावट को दर्शाता है।