अप्रैल 26, 2024 11:34 पूर्वाह्न

printer

तेलंगाना में 13 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने एक आरोप-पत्र जारी किया

तेलंगाना में 13 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने एक आरोप पत्र जारी किया है। इस आरोप पत्र में कांग्रेस ने केंद्र की भाजपा सरकार पर तेलंगाना का सहयोग न करने का आरोप लगाया है। इसमें दावा किया गया है कि केंद्र सरकार ने धन आवंटन, कृष्‍णा नदी के जल वितरण, मेडिकल कॉलेज, आईआईएम और आईआईआईटी देने के मामले में राज्‍य के साथ अन्‍याय किया है।

प्रदेश कांग्रेस अध्‍यक्ष और मुख्‍यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने अन्‍य मंत्रियों और पार्टी के वरिष्‍ठ नेताओं की उपस्थिति में हैदराबाद में यह आरोप पत्र जारी किया। भाजपा पर यह भी आरोप लगाया गया है कि वह स्विस बैंक से कालाधन लाने और हर वर्ष दो करोड़ नौकरियां देने में भी विफल रही है।